Saturday, November 23, 2019

विस्थापित होते हिन्दी शब्द

नमस्कार'अब 'हैलो' हुआ 
'बधाई' 'कांग्रेट्स' हो गया, 
'सुप्रभात का 'गुड मॉर्निंग' 
जन्मदिन 'बर्थडे' हो गया।  

गुलाबी रंग 'पिंक' हुआ
नीला 'ब्लू' हो गया,  
सेंव को 'एप्पल' कहते
आम 'मेंगों' हो गया।

परेशान करना 'टेंशन' हुआ  
भोजन 'डिनर' हो गया, 
दोस्त को अब 'फ्रैंड्' कहते 
प्रेमी 'बॉयफ़्रेंड' हो गया।  

दिल टूटना 'ब्रेकअप' हुआ
क्षमा का 'सॉरी' हो गया,
शादी को 'मैरिज' कहते
प्यार का 'लव' हो गया। 


1 comment:


  1. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    24/11/2019 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......

    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    http s://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    ReplyDelete