बचपन का प्यार भी था गुलाबी
खत का जबाब पाने को भेजते
संग लिफाफा भी इक जबाबी।
बच्चे पढ़ने के नाम विदेश जाते
नौकरी के संग घर भी बसा लेते
वो जीत जाते, माँ-बाप हार जाते।
लड़का देखता लड़की का सौंदर्य
लड़की देखती लड़के की कमाई
इतिहास गवाह,जीता सदा सौंदर्य।
लोकतंत्र आज बन गया बाँटतंत्र
बिक गया मुफ्त की रेवड़ियों में
दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र।
No comments:
Post a Comment