Tuesday, July 23, 2024

घर के दरवाजे

गांव में बापू के  
घर के दरवाजे सदा 
खुले रहते थे 
सबके लिए 

घर आए मेहमानों 
और राहगीरों के लिए 
जिन्होनें कभी कुछ 
नहीं माँगा जीवन से 
उन गरीबों के लिए 

अजनबी दोस्तों 
और अजनबी 
भाइयों के लिए 

कहते थे 
भाई हैं हम सब 
रखते थे बड़ा दिल 
सब के लिए 

लेकिन कोई 
अपने घमंड में चूर 
प्रहार करता है 
हमारे गढ़ के दरवाजे पर 
कब्ज़ा करने के लिए 

लेकिब ख़्याल रहे 
जल्द ही वह दिन आएगा 
जब वह पछ्ताएगा 
यह धूर्ततापूर्ण विनाश 
घातक है 
अपराध है
दंड का विधान है 
सबके लिए। 

2 comments:

  1. अब कहाँ मिलते हैं ऐसे लोग जो सबका अच्छा सोचते ही न थे करते भी थे ,,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिलकुल सही कहा कविता जी आपने।

      Delete