Monday, June 3, 2024

वोटर को ख़ुश रखता हूँ

मैं गाँधी परिवार का 
असली वारिश हूँ 
आप मुझे शहजादा कहे 
चाहे पप्पू कहे 
मैं असली उत्तराधिकारी हूँ। 

मैं हर आदमी को 
वोटर की नजर से देखता हूँ 
फिर चाहे वो हिन्दू हो, 
मुसलमान हो या क्रिश्चियन हो 
चाहे गरीब हो या धनवान हो 
वह मेरी नजरों में सदा 
एक वोटर बना रहता है। 

मुझ में बेसुमार हुनर है 
मैं तिल का ताड़ बना  सकता हूँ 
झूठ को सच बना सकता हूँ 
मैं चुटकी बजा कर 
आलू से सोना बना सकता हूँ। 

मैं मिनटों में गरीब को 
अमीर बना सकता हूँ 
खाते में खटाखट-खटाखट
रुपये जमा करा सकता हूँ। 

मैं हर नेता की बात काटता हूँ 
अपने वादों का पहाड़ जोड़ता हूँ 
मैं मुंगेरीलाल के सपने दिखा 
वोटर को ख़ुश रखता हूँ। 


1 comment:

  1. मोदी जी तो भगवान हुए उन्हें क्यों खुश रखना वोटर को :) आदमी ही तो करेगा खुश वोटर को हा हा

    ReplyDelete