जिंदगी तो कदम-कदम पर संघर्ष करती है
मगर जीने की तमन्ना, मरने भी नहीं देती है।
जिंदगी तो केवल, दिवास्वपन ही दिखाती है
चैन की नींद तो सदा, मौत ही देकर जाती है।
हम सदा हथेली पर, दीया लेकर चल रहें हैं।
तूफ़ान के झोंके पर टिकी जिंदगी जी रहें हैं।
कोई छोटी जिंदगी में, इतिहास बना जाता है
कोई बरसों जी कर भी, अज्ञात चला जाता है।
जीवन तो नश्वर है, एक दिन तो चले जाना है
धन-दौलत सभी छोड़, खाली हाथ ही जाना है।
No comments:
Post a Comment