कैसा है चौमासा - खत में लिखना
तालतलैया भर जाए - तब लिखना
हाँ, लिखना - क्या बोया है खेतों में
सारी बातें लिखना खत में ।
गैया कब बछड़ा देगी - खत में लिखना
गुनगुनाए धान की कोठी - तब लिखना
हाँ, लिखना - कितना साहूकार ले गया
सारी बातें लिखना खत में ।
बातें दादी की - खत में लिखना
ससुराल से आए बड़की - तब लिखना
हाँ, लिखना - कैसी है फुलकी बहना
सारी बातें लिखना खत में ।
गौना कब होगा - खत में लिखना
कक्का फ़ौज से आए - तब लिखना
हाँ, लिखना - कैसी है माँ की कमरिया
सारी बातें लिखना खत में ।
गांव की ख़बरें - खत में लिखना
मनरेगा में काम मिले - तब लिखना
हाँ, लिखना - कितना लेता है पटवारी
सारी बातें लिखना खत में ।
No comments:
Post a Comment