नूपुर शर्मा ने
पैगम्बर के बारे में
कुरान में लिखी
बात क्या कह दी
भड़क उठे शोले
चमचमाने लगी तलवारें
रास्ते हो गए जाम
फेंके जाने लगे पत्थर
जलने लगी गाड़ियां
केंसिल हो गई ट्रेनें
बंद हो गए हाइवे।
दंगों की चपेट में आये
राहगीर और आमजन
एम्बुलेंस में लेटे बीमार
घायल हुए पुलिस कर्मी
देश की जली सम्पति।
उठने लगा शोर
नूपुर शर्मा को
पार्टी प्रवक्ता से हटाओ
उसे पार्टी से निकालो
उसे गिरफ्तार करो
उसका गला काट दो
उसकी जीभ काट दो
उसे फांसी की सजा दो।
चारों ओर से
मिलने लगी धमकियाँ
देखते ही देखते
खत्म हो गया आपसी
शौहार्द और भाईचारा।
और तुम
ReplyDeleteकरते रहो
हमारे भगवानों पर
कटु शब्दों में
हमला ,
उड़ाते रहो मज़ाक
चाहते हो
हम सब सुनते रहें
चुपचाप ,
और सारा दारोमदार
की हम
बनाये रहें भाई चारा ।
हम कहें भाई
तुम काटो चारा ।।
सटीक रचना ।।
ReplyDeleteवाह ! क्या बात है ? बहुत खूब।
Delete