काली घटा छाई हो
बादल गरज रहे हो
बरखा बरस रही हो
प्रभु ! गोवर्धन उठाने आ जाओ।
चांदनी रात हो
जमुना का घाट हो
किनारे कदम का पेड़ हो
प्रभ! चीर चुराने आ जाओ।
मंजिल दूर हो
पांव थक कर चूर हो
किसी का साथ न हो
प्रभु! बंशी बजाते आ जाओ।
आँखों में नींद हो
ख्वाबों में आप हो
मटकी भरा माखन हो
प्रभु! माखन खाने आ जाओ।
मौसमें बहार हो
कोयल कूक रही हो
मौर नाच रहे हो
प्रभु! रास रचाने आ जाओ।
बादल गरज रहे हो
बरखा बरस रही हो
प्रभु ! गोवर्धन उठाने आ जाओ।
चांदनी रात हो
जमुना का घाट हो
किनारे कदम का पेड़ हो
प्रभ! चीर चुराने आ जाओ।
मंजिल दूर हो
पांव थक कर चूर हो
किसी का साथ न हो
प्रभु! बंशी बजाते आ जाओ।
आँखों में नींद हो
ख्वाबों में आप हो
मटकी भरा माखन हो
प्रभु! माखन खाने आ जाओ।
मौसमें बहार हो
कोयल कूक रही हो
मौर नाच रहे हो
प्रभु! रास रचाने आ जाओ।
@@@@@@@@###########2