Showing posts with label रेशमी कीड़ा. Show all posts
Showing posts with label रेशमी कीड़ा. Show all posts

Monday, January 31, 2011

रेशमी कीड़ा



रेशमी कीड़ा 
सुरक्षित भविष्य
के लिए अपने जिस्म
के चारों और एक जाल
बुनता हैं- कूकून

मानव
उस  कीड़े को
गर्म पानी में डाल
कर उसका वध करता है
 फिर उसके कूकून को नोच
कर अपने लिए वस्त्र बनाता है 


रेशमी वस्त्र
पहनने वालों ने
क्या कभी उस कीड़े की  
शहादत को भी याद किया है। 



कोलकत्ता
३० जनवरी, २०११ 

(यह कविता  "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )