Showing posts with label देर कितनी लगती है.. Show all posts
Showing posts with label देर कितनी लगती है.. Show all posts

Saturday, July 2, 2011

देर कितनी लगती है.






मयखाने में जाकर जाम गले लगाऐ 
पैर लड़खड़ाने में देर कितनी लगती है ?

विश्वास के आँगन में शक के पांव पड़ जाए 
चूड़ियां बिखरने में देर कितनी लगती  है ?

जीवन के चिराग पर गरूर करना
हवा का झोंका आने में देर कितनी लगती है ?

बाली उम्र की  थोड़ी सी नादानी
पाँव फिसलने में देर कितनी लगती है ?

कार्य के प्रति इच्छा और समर्पण
सफलता मिलने में देर कितनी लगती है ?

समुन्दर की चाहत पर बूंद को
नदी बनने में देर कितनी लगती है ?

ध्रुव और प्रहलाद जैसी भक्ति
प्रभु को आने में देर कितनी लगती है ?



कोलकत्ता 
२ जुलाई, २०११
(यह कविता  "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )