विश्वास के आँगन में शक के पांव पड़ जाए
चूड़ियां बिखरने में देर कितनी लगती है ?
जीवन के चिराग पर गरूर करना
हवा का झोंका आने में देर कितनी लगती है ?
बाली उम्र की थोड़ी सी नादानी
पाँव फिसलने में देर कितनी लगती है ?
कार्य के प्रति इच्छा और समर्पण
सफलता मिलने में देर कितनी लगती है ?
समुन्दर की चाहत पर बूंद को
नदी बनने में देर कितनी लगती है ?
ध्रुव और प्रहलाद जैसी भक्ति
प्रभु को आने में देर कितनी लगती है ?
कोलकत्ता
२ जुलाई, २०११
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
समुन्दर की चाहत पर बूंद को
नदी बनने में देर कितनी लगती है ?
ध्रुव और प्रहलाद जैसी भक्ति
प्रभु को आने में देर कितनी लगती है ?
कोलकत्ता
२ जुलाई, २०११
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
No comments:
Post a Comment