Showing posts with label अच्छी बातें. Show all posts
Showing posts with label अच्छी बातें. Show all posts

Tuesday, January 31, 2012

अच्छी बातें

प्यार भरो बच्चों के दिल में
ये सावन बन कर बरसेगें 

पढ़ा लिखा विद्वान बनाओ
ये जग रोशन नाम करेंगे

मीठी वाणी इनसे बोलो
हँस-हँस कर बात करेंगे ये।

दिल में इनके दीप जलाओं
रोशन राह करेंगे ये ।

गीत भरो तन-मन में इनके
चहक-चहक गायेंगे ये ।

सच्चे सुख की राह दिखाओ
धरती स्वर्ग बनायेंगे ये ।

प्यार से इनको गले लगाओ 
नेह सुधा बरसायेंगे ये ।

नन्द यशोदा बन कर पालो
कृष्ण बन दिखलायेंगे ये ।