मेरे पास न पहाड़ों के गीत
न घाटियों और दर्रों के
न नदियों और नाविकों के
न सागर और मछुवारों के
मैं तो मरुधरा का रहने वाला हूँ
थोड़े से सुर है अलगोजों के
सांसों में महक है मिट्टी की
थोड़ी सी छांव है खेजड़ी की
बोली में मिठास है रामराम की।
बेटे की पढ़ाई - लिखाई के लिए,बेटा नहीं करता माँ-बाप की चिंताचला जाता विदेश कॅरियर बनाने के लिए।