सभाओं में दिखाते सब्जबाग वोट करने
बन जाते शहंशाह चुनाव जितने के बाद।
टोलियों में निकलते इन्कलाब को लाने
बन जाते बाहुबली चुनाव जितने के बाद।
सेमिनार में झूठे वादे करते चुनाव जितने
बन जाते घोटाले बाज चुनाव जितने बाद।
मुफ्त की रेवड़ियां बांटते चुनाव को जितने
अपनी तिजोरियां भरते चुनाव जितने बाद।
मुखौटे लगा घरों में घूमते चुनाव को जितने
जनता का शोषण करते चुनाव जितने बाद।
वाह
ReplyDelete