शब्दों से मत गिराओ पत्थर
शब्दों से मत चलाओ नस्तर
शब्दों से मत चुभाओ खंजर
शब्दों से मत निकालो जहर ।
शब्दों से बहाओ सुख सुमन
शब्दों से करो सदा नम्र नमन
शब्दों से बिखेरो मृदु मुस्कान
शब्दों से करो सदा सम्मान।
शब्दों से गावों गीत उजास
शब्दों में लावो प्रीत हुलास
शब्दों से बहे सदा परिहास
शब्दों से झरे सदा मधुमास।
शब्द निकले सदा मधुमय
शब्द लगे सदा ही रसमय
शब्द बने सदा ही सुखमय
शब्द झरे सदा अमृतमय।
No comments:
Post a Comment