समय बदल रहा है
अब लाल बत्ती पर
कोई बच्चा नहीं आता
शीशा साफ़ करने और
पैसे के लिए
गिड़गिड़ाने।
समय बदल रहा है
अब नहीं आती
कोई कमजोर औरत
दूधकट्टु नंगा बच्चा
गोद में लिए
भीख मांगने।
समय बदल रहा है
अब नहीं मिलता
कोई काला-कलूटा
दुर्बल बच्चा
खाने के लिए
पैसा मांगते।
समय बदल रहा है
अब नहीं मिलता
कूड़े के ढेर पर बैठा
कचरे को बीनता
कोई भूखा बच्चा।
2014 के बाद से समय बदल चुका है
ReplyDelete100 % सही कहा आपने।
Delete