शान्तम् सुखाय
Monday, February 3, 2025
अपने सोने के महल बनवाते रहें हैं
Monday, January 13, 2025
अब भी गांव के खेतो में अलगोजा तो बजता होगा
Friday, January 3, 2025
नई राह पर चली लाडली।
Saturday, November 30, 2024
बसंत का गीत
--------------------------------------------------
आप के हाथों में "श्री हनुमान गाथा" पुस्तक देख कर मैं बहुत ही आनंद का अनुभव कर रहा हूँ। यह पुस्तक श्री हनुमान जी के जीवन पर एक शोधग्रन्थ के रूप में लिखी हुई है। पुस्तक पर देश के अनेकों साधु -संतो और महात्माओं का आशीर्वाद एवं शुभकामना सन्देश प्राप्त हुआ है, लेकिन पुस्तक के आकर को ध्यान में रखते हुए, चंद सन्देशों को ही इसमें स्थान दिया गया है। प्रथम संस्करण में केवल एक हजार पुस्तकों को छपाया गया है। सभी भक्तों को यह पुस्तक अपनी लागत मुल्य से भी कम पर मात्र 100 /- रुपयों में उपलब्ध होगी।
श्री हनुमान भक्त अपने किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर, जन्मोत्सव पर, शादी की वर्षगांठ पर, विवाह के शुभ अवसर पर या किसी भी मांगलिक कार्यक्रम पर इस पुस्तक को बाँटना चाहे तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। पुस्तक में प्रकाशक के स्थान पर अपना नाम, सन्देश और चित्र के साथ (दो पेज में ) छपवा सकते हैं। अब कम्पोजिंग एवं चित्र बनाने का खर्च नहीं लगेगा। बहुत कम खर्च में पुस्तक छप जाएगी। धन्यवाद।
पुनश्च : अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु पुस्तक के कुछ अध्यायों का नित्य पाठ करें एवं पुस्तक में लिखे मन्त्रों में से अपनी पसंद के मन्त्र का जाप करें। पुस्तक की प्रतियों को भक्तों में बाँट कर हनुमान जी की कृपा का अनुभव करें।