तुम चिंता मत करो
मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा
मैं तुम्हारा दुनियाँ की
सबसे अच्छी अस्पताल में
इलाज कराऊंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
मैं अपनी सांसों में से
कुछ सांसें तुम्हें दूंगा
अपने सपनों में से
कुछ सपने तुम्हें दूंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
तुम घबराना मत
मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा
जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हें
यमराज से भी छिन लूंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
मुझे यह भी पता है कि
मेरे ज़िंदा रहने के लिए
तुम्हारा ज़िंदा रहना
कितना जरूरी है मेरे लिए।
मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा
मैं तुम्हारा दुनियाँ की
सबसे अच्छी अस्पताल में
इलाज कराऊंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
मैं अपनी सांसों में से
कुछ सांसें तुम्हें दूंगा
अपने सपनों में से
कुछ सपने तुम्हें दूंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
तुम घबराना मत
मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा
जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हें
यमराज से भी छिन लूंगा
लेकिन मरने नहीं दूंगा
मुझे यह भी पता है कि
मेरे ज़िंदा रहने के लिए
तुम्हारा ज़िंदा रहना
कितना जरूरी है मेरे लिए।
( यह कविता "स्मृति मेघ" में प्रकाशित हो गई है। )
No comments:
Post a Comment