Saturday, November 23, 2019

विस्थापित होते हिन्दी शब्द

नमस्कार'अब 'हैलो' हुआ 
'बधाई' 'कांग्रेट्स' हो गया, 
'सुप्रभात का 'गुड मॉर्निंग' 
जन्मदिन 'बर्थडे' हो गया।  

गुलाबी रंग 'पिंक' हुआ
नीला 'ब्लू' हो गया,  
सेंव को 'एप्पल' कहते
आम 'मेंगों' हो गया।

परेशान करना 'टेंशन' हुआ  
भोजन 'डिनर' हो गया, 
दोस्त को अब 'फ्रैंड्' कहते 
प्रेमी 'बॉयफ़्रेंड' हो गया।  

दिल टूटना 'ब्रेकअप' हुआ
क्षमा का 'सॉरी' हो गया,
शादी को 'मैरिज' कहते
प्यार का 'लव' हो गया। 


Friday, November 22, 2019

गरीबी को मिटाया जाय


 झारखण्ड के                                                            
आदिवासी इलाके में
भूख से परिवार की मौत। 

बिहार में 
कड़ाके की ठण्ड से 
सात लोगों की मौत। 

चिकित्सा के
अभाव में नवजात की
असामयिक मौत। 

समाचार पत्र में
इन खबरों का शीर्षक
सही नहीं लिखा गया था। 

परिवार की
मौत भूख से नहीं
गरीबी से हुई थी। 

उनके पास 
अनाज खरीदने के लिए
पैसे नहीं थे। 

सात लोगों 
की मौत ठण्ड से नहीं
गरीबी से हुई थी। 

उनके पास 
कपड़े खरीदने के लिए
पैसे नहीं थे। 

नवजात की मौत
बीमारी से नहीं
गरीबी से हुई थी। 

उनके पास 
दवा खरीदने के लिए
पैसे नहीं थे। 

यदि हम चाहते हैं कि
इस तरह की घटनाएं
 नहीं घटे तो हमें 
 गरीबी को मिटाना होगा। 

रुपये किलो
चावल बांटने या
मुफ्त में साइकिल
देने से काम नहीं चलेगा। 

हर हाथ को
काम देना होगा
देश में काम करने का
वातावरण बनाना होगा। 

घर बैठे पैसे दे कर
मुफ्त में अनाज बांट कर
वोट बैंक तो बनाया जा सकता है
मगर गरीबी नहीं मिटाई जा सकती। 

अकर्मण्य बनाने से अच्छा है
उन्हें कर्म करने के लिए
प्रेरित किया जाय
हाथों को काम देकर
गरीबी को मिटाया जाय। 


( यह कविता "स्मृति मेघ" में प्रकाशित हो गई है। ) 


Tuesday, November 12, 2019

प्रमाण - पत्र का होना

तुम भारत के नागरिक हो
क्या इसका तुम्हारे पास
कोई प्रमाण-पत्र है ?

यदि तुम्हारे पास
तुम्हारा फोटो लगा
प्रमाण-पत्र है तभी तुम
भारत के नागरिक हो
अन्यथा तुम हो कर भी नहीं हो।

तुम्हें अपने आप को
प्रमाणित करना होगा,
अन्यथा तुम्हें आतंकवादी,
नक्शलवादी, बांग्लादेशी, रोहिंग्या
कुछ भी करार दिया जा सकता है।

तुम्हारे ऊपर मुकदमा
चलाया जा सकता है,
तुम्हें जेल में डाला जा सकता है
तुम्हें डिपोर्ट किया जा सकता है।

यह प्रमाण - पत्र तुम
जाति-कार्ड, राशन कार्ड,
वोटर कार्ड,आधारकार्ड,
पैनकार्ड आदि किसी भी रूप में
दिखा कर तुम अपने आप को
प्रमाणित कर सकते हो।

तुम्हारे होने का मतलब है
तुम्हारा प्रमाण-पत्र का होना।