तुम भारत के नागरिक हो
क्या इसका तुम्हारे पास
कोई प्रमाण-पत्र है ?
क्या इसका तुम्हारे पास
कोई प्रमाण-पत्र है ?
यदि तुम्हारे पास
तुम्हारा फोटो लगा
प्रमाण-पत्र है तभी तुम
भारत के नागरिक हो
अन्यथा तुम हो कर भी नहीं हो।
तुम्हें अपने आप को
प्रमाणित करना होगा,
अन्यथा तुम्हें आतंकवादी,
नक्शलवादी, बांग्लादेशी, रोहिंग्या
कुछ भी करार दिया जा सकता है।
तुम्हारा फोटो लगा
प्रमाण-पत्र है तभी तुम
भारत के नागरिक हो
अन्यथा तुम हो कर भी नहीं हो।
तुम्हें अपने आप को
प्रमाणित करना होगा,
अन्यथा तुम्हें आतंकवादी,
नक्शलवादी, बांग्लादेशी, रोहिंग्या
कुछ भी करार दिया जा सकता है।
तुम्हारे ऊपर मुकदमा
चलाया जा सकता है,
तुम्हें जेल में डाला जा सकता है
तुम्हें डिपोर्ट किया जा सकता है।
यह प्रमाण - पत्र तुम
जाति-कार्ड, राशन कार्ड,
वोटर कार्ड,आधारकार्ड,
पैनकार्ड आदि किसी भी रूप में
दिखा कर तुम अपने आप को
प्रमाणित कर सकते हो।
तुम्हारे होने का मतलब है
तुम्हारा प्रमाण-पत्र का होना।
No comments:
Post a Comment