हमारे घर है
एक छोटी सी गुड़िया
नाम है आयशा
वो लगाती है
अपने बालों में
एक सुन्दर सा
हेयर बेंड
रखती है अपने
बालों को खुला
फिर इठलाती है
परियों की तरह
करती है
इन्द्रधनुष के रंगों से
बादलों पर चित्रकारी
नचाती है नैन
कम्प्यूटर स्क्रीन पर
दौड़ाती है उंगलियाँ
किबोर्ड पर
लगाती है प्ले पार्लर
खिलाती है सबको
लौटा लाती है सब का
प्यार भरा बचपन
सोते समय
सब को कहती है
जय श्री कृष्ण
राधे - राधे।
एक छोटी सी गुड़िया
नाम है आयशा
वो लगाती है
अपने बालों में
एक सुन्दर सा
हेयर बेंड
रखती है अपने
बालों को खुला
फिर इठलाती है
परियों की तरह
करती है
इन्द्रधनुष के रंगों से
बादलों पर चित्रकारी
नचाती है नैन
कम्प्यूटर स्क्रीन पर
दौड़ाती है उंगलियाँ
किबोर्ड पर
लगाती है प्ले पार्लर
खिलाती है सबको
लौटा लाती है सब का
प्यार भरा बचपन
सोते समय
सब को कहती है
जय श्री कृष्ण
राधे - राधे।