सबकी प्रशंसा की भूख बढ़ गई
परिवार वालों से दूरिया बढ़ गई
वाह वाह कहने वाले रिश्ते जो बने
खून के रिश्तों में दरारे पड़ गई।
प्रभु ने हम सब को इन्शान बनाया
हमने नए धर्म और पंथ को चलाया
अपने-अपने धर्म को श्रेष्ठ बता कर
फिर एक दूजे को काफिर बताया।
जो आया है उसे एक दिन जाना है
कागज़ की नाव को तो डूब जाना है
रोज मरने वालों को हम देख रहें हैं
फिर भी हमने इसे नहीं पहचाना है।
दिन भर मोबाईल पर चैट करते हैं
हर समय उसको साथ में रखते हैं
रेडिएशन से बिमारियाँ बढ़ रही है
फिर भी सभी लापरवाही करते हैं।