अगर तुमको
मेरे पास बैठना है
तो अभी आकर बैठो,
मरने के बाद
अर्थी पास आकर बैठे
तो भी क्या बैठे ?
अगर तुमको
कोई उपहार देना है
तो अभी लाकर दो,
मरने के बाद
अर्थी पर फूल चढ़ाये
तो भी क्या चढ़ाये ?
अगर तुमको
जीवन में साथ चलना है
तो अभी साथ चलो,
मरने के बाद
अर्थी के साथ चले
तो भी क्या चले ?
अगर तुमको
जीवन में आदर देना है
तो अभी हाथ बढ़ाओ,
मरने के बाद
अर्थी को कन्धा दिया
तो भी क्या दिया ?