सिर्फ तुम्हीं नहीं गई हो
मेरे जीवन से
बल्कि तुम्हारे संग
मेरा दिल का चैन
खिलखिलाती हँसी
मुस्कराते नयन
दरवाजे की गाय
आँगन की चिड़िया
घर का आइना
रसोई की खुशबू
प्यार का संबोधन
भोर का सूरज
सब कुछ चला गया है
मेरे जीवन से।
मेरे जीवन से
बल्कि तुम्हारे संग
मेरा दिल का चैन
खिलखिलाती हँसी
मुस्कराते नयन
दरवाजे की गाय
आँगन की चिड़िया
घर का आइना
रसोई की खुशबू
प्यार का संबोधन
भोर का सूरज
सब कुछ चला गया है
मेरे जीवन से।
No comments:
Post a Comment