Monday, August 1, 2016

बाल कविता

नटखट मेरा कृष्णा भैया
दिन भर करता धम्मक धैया। 

पूजा दीदी बड़ी सयानी 
लेकिन करती है मनमानी। 

राधा दीदी प्यारी-प्यारी 
बाते करती न्यारी-न्यारी। 

राहुल भैया को भाता आम
बात है कोई इसमें खास।

अभि भैया सबसे प्यारा
है सबके नैनो का तारा।

गौरव भैया एक सितारा
मुझको लगता सबसे प्यारा। 

सबसे अच्छी मेरी नानी 
रोज सुनाए मुझे कहानी। 

देखो माँ है कितनी अच्छी 
मुझे सिखाती बाते अच्छी। 

मैं मम्मी की प्यारी बिटिया 
नाचा करती ता-ता-थैया। 



#######

No comments:

Post a Comment