कोरोना से बचना है तो
इन बातो का ध्यान करो
फिर न मिलेगा यह जीवन
जीवन से तुम प्यार करो।
रोज करो तुलसी का सेवन
नीम गिलोय का पान करो
हल्दी,अदरक और संतरे
इन सब का सेवन करो।
हेल्दी भोजन खा कर के
इम्युनिटी को मजबूत करो
जंक फ़ूड को खाना छोड़ो
प्रतिदिन प्राणायाम करो।
धुप-दीप, अगरबत्ती जला
घर से वायरस दूर करो
हाथ जोड़ कर करो नमस्ते
हाथ मिलाना बंद करो।
चेहरों पर तुम मास्क लगाओ
सेनेटाईज़र का प्रयोग करो
साबुन लगा हाथो को धोवो
दो गज दुरी का पालन करो।
डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी
इन सब का सम्मान करो
लॉकडाउन के नियमों का
सब मिल कर पालन करो।
कुछ समय की बात है
थोड़ा धैर्य धारण करो
घबरा कर नहीं हिम्मत से
नई सुबह का स्वागत करो।
इन बातो का ध्यान करो
फिर न मिलेगा यह जीवन
जीवन से तुम प्यार करो।
रोज करो तुलसी का सेवन
नीम गिलोय का पान करो
हल्दी,अदरक और संतरे
इन सब का सेवन करो।
हेल्दी भोजन खा कर के
इम्युनिटी को मजबूत करो
जंक फ़ूड को खाना छोड़ो
प्रतिदिन प्राणायाम करो।
धुप-दीप, अगरबत्ती जला
घर से वायरस दूर करो
हाथ जोड़ कर करो नमस्ते
हाथ मिलाना बंद करो।
चेहरों पर तुम मास्क लगाओ
सेनेटाईज़र का प्रयोग करो
साबुन लगा हाथो को धोवो
दो गज दुरी का पालन करो।
डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी
इन सब का सम्मान करो
लॉकडाउन के नियमों का
सब मिल कर पालन करो।
कुछ समय की बात है
थोड़ा धैर्य धारण करो
घबरा कर नहीं हिम्मत से
नई सुबह का स्वागत करो।
( यह कविता स्मृति मेघ में प्रकाशित हो गई है। )
No comments:
Post a Comment