चींटी कितनी मेहनत करती
दाना चुन कर घर में लाती
ऊपर चढ़ती- निचे गिरती
थकने का वो नाम न लेती।
चूहा कितनी मेहनत करता
जमीन खोद कर घर बनाता
कितनी मिट्टी बाहर करता
थकने का वो नाम न लेता।
चिड़िया कितनी मेहनत करती
तिनका -तिनका चुन कर लाती
कितना सुन्दर नीड़ बनाती
थकने का वो नाम न लेती।
मधुमखी कितनी मेहनत करती
उड़-उड़ कर फूलों से रस लाती
मीठा-मीठा शहद बनाती
थकने का वो नाम न लेती।
बच्चों तुम भी इनसे सीखो
जीवन पथ पर बढ़ना सीखो
लक्ष्य हमेशा ऊँचा रखना
थकने का तुम नाम लेना।
No comments:
Post a Comment