दामिनि दमकी, बरखा बरसी
काली घटा छाई, तुम कहाँ हो ?
मानसून गया, विजय पर्व आया
रावण भी दहा, तुम कहाँ हो ?
करवा चौथ, मेहन्दी लगे हाथ
निकला चाँद, तुम कहाँ हों ?
ज्योति पर्व आया, दीप जले
खुशहाली छाई, तुम कहाँ हो ?
सर्द मौसम, सुलगता अलाव
थरथराती देह, तुम कहाँ हो ?
बसंत बहार, होली का त्योंहार
रंगों की बौछार, तुम कहाँ हो ?
गीतों की रमझोल, झूले पड़े
आई गणगौर, तुम कहाँ हो ?
[ यह कविता "कुछ अनकही ***" पुस्तक में प्रकाशित हो गई है ]
काली घटा छाई, तुम कहाँ हो ?
मानसून गया, विजय पर्व आया
रावण भी दहा, तुम कहाँ हो ?
करवा चौथ, मेहन्दी लगे हाथ
निकला चाँद, तुम कहाँ हों ?
ज्योति पर्व आया, दीप जले
खुशहाली छाई, तुम कहाँ हो ?
सर्द मौसम, सुलगता अलाव
थरथराती देह, तुम कहाँ हो ?
बसंत बहार, होली का त्योंहार
रंगों की बौछार, तुम कहाँ हो ?
गीतों की रमझोल, झूले पड़े
आई गणगौर, तुम कहाँ हो ?
[ यह कविता "कुछ अनकही ***" पुस्तक में प्रकाशित हो गई है ]
No comments:
Post a Comment