Wednesday, February 5, 2020

पिताजी की पगड़ी

         गाँव के घर में
बरामदे में लगी खूँटी पर
पिताजी टाँगते थे अपनी पगड़ी 

घर से पिताजी
जब भी बाहर निकलते 
सिर पर पहले पहनते पगड़ी 

पिताजी की पगड़ी 
अहसास दिलाती 
गाँव में उनके रुतबे का  

गाँव के छोटे-बड़े 
सभी पिताजी को 
सेठजी कह कर बुलाते 

समय बीतता गया 
पिताजी भी गाँव छोड़ 
शहर में बस गए 

 घर की खूँटी 
सदा-सदा के लिए 
बिन पगड़ी के रह गई

गाँव के घर के 
बरामदे में आज भी 
लगी है पगड़ी वाली खूँटी 

पिताजी की यादें 
जेहन में उतर आती है
जब देखता हूँ पगड़ी वाली  खूँटी। 



( यह कविता "स्मृति मेघ" में प्रकाशित हो गई है। )




2 comments: