माँ की ममता सी होती है दोस्ती
भाई के सहारे सी होती है दोस्ती
बहन के प्यार सी होता है दोस्ती
लाजबाब रिश्ता होती है दोस्ती
लाजबाब रिश्ता होती है दोस्ती
सागर से भी गहरी होती है दोस्ती .
जल से भी शीतल होती है दोस्ती
फूलों से भी कोमल होती है दोस्ती
हवाओं का संगीत होती है दोस्ती |
कड़ी धूप में तरुवर होती है दोस्ती
मरुभूमि में निर्झर होती है दोस्ती
चाँद की चाँदनी होती है दोस्ती
उजाले कि किरण होती है दोस्ती
अरमानों का आइना होती है दोस्ती
जीने का एक अंदाज होती है दोस्ती
उदास चहरे की मुस्कान होती है दोस्ती
जीवन का सहारा होती है दोस्ती।
कोलकत्ता
५ अगस्त, २०१०
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
कोलकत्ता
५ अगस्त, २०१०
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
No comments:
Post a Comment