अमेरिका से मुझसे मिलने
(आयशा १४ महीने की हो गयी, तब उसके दादी जी ने उसे देखा है। दादी जी कहती है कि उनका बचपन लौट आया है। आयशा भी अपनी दादी जी गोदी में खूब खेलती है।)
[ यह कविता "एक नया सफर " में प्रकाशित हो गई है। ]
आई मेरी दादी जी
सुन्दर कपडे और खिलौने
लाई मेरी दादी जी
बड़े प्यार से मुझे सुलाएं
मेरी प्यारी दादी जी
लौरी गाये गीत सुनाएं
मेरी प्यारी दादी जी
सेंव-पपीता मुझे खिलाएं
मेरी प्यारी दादी जी
मेरी प्यारी दादी जी
ताजे फल का जूस पिलाएं
मेरी प्यारी दादी जी
लुका-छिपी का खेल खिलाएं
मेरी प्यारी दादी जी
मैं रूठूँ तो मुझे मनाएं
मेरी प्यारी दादी जी।
(आयशा १४ महीने की हो गयी, तब उसके दादी जी ने उसे देखा है। दादी जी कहती है कि उनका बचपन लौट आया है। आयशा भी अपनी दादी जी गोदी में खूब खेलती है।)
[ यह कविता "एक नया सफर " में प्रकाशित हो गई है। ]
No comments:
Post a Comment