जिंदगी के राहे-सफर में
रिश्ते यूँ ही बन जाते हैं
अजनबी भी कभी-कभी
अपने बन जाते है
फ्रांसिस स्टुवर्ड ने इस को
सच कर दिखाया
अमेरका में सुशीला से
बहन का रिश्ता बनाया
पंडित नेहरु ने
फ्रांसिस की दादी को दिया था
एक अनुपम उपहार#
दादी ने वर्षो संजोकर रखा
फिर दिया फ्रांसिस को
वो उपहार
फ्रांसिस उसको
भारत ले कर आई
अपनी मुँह बोली बहन के
हाथों में थमाई
परिवार का हर सदस्य
इस उपहार को पाकर
गर्व करेगा
पंडित नेहरू ने
अमेरिका में दिया था
कह कर याद करेगा।
*******************
* फ्रांसिस स्टुवर्ड (अमेरिका) की रहने वाली है और सुशीला की मुँह बोली बहन बन चुकी है।
# हाथी दाँत पर नक्काशी कर के बनाई हुई गणेश की आकृति की गले की माला।
रिश्ते यूँ ही बन जाते हैं
अजनबी भी कभी-कभी
अपने बन जाते है
फ्रांसिस स्टुवर्ड ने इस को
सच कर दिखाया
अमेरका में सुशीला से
बहन का रिश्ता बनाया
पंडित नेहरु ने
फ्रांसिस की दादी को दिया था
एक अनुपम उपहार#
दादी ने वर्षो संजोकर रखा
फिर दिया फ्रांसिस को
वो उपहार
फ्रांसिस उसको
भारत ले कर आई
अपनी मुँह बोली बहन के
हाथों में थमाई
परिवार का हर सदस्य
इस उपहार को पाकर
गर्व करेगा
पंडित नेहरू ने
अमेरिका में दिया था
कह कर याद करेगा।
*******************
* फ्रांसिस स्टुवर्ड (अमेरिका) की रहने वाली है और सुशीला की मुँह बोली बहन बन चुकी है।
# हाथी दाँत पर नक्काशी कर के बनाई हुई गणेश की आकृति की गले की माला।
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteकल 16/03/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद !
स्वागत यशवंत जी। होली की ढेर सारी शुभ कामनाये आपको और आपके परिवार को।
Deleteरिश्ते यूँ ही बन जाते है और
ReplyDeleteअनजाने अपने बन जाते है।
सच है जाने कब अपने अनजाने और अनजाने अपने हो जाते है :) होली की हार्दिक बधाई
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआपका स्वागत सुनीता जी। होली की आप और आपके परिवार को शुभ कामनाएं।
ReplyDelete