तुम्हारे साथ
मेरा दिन निकलता है
गुलाब के फूलों की तरह
तुम्हारे साथ
मेरी शाम ढलती है
जुगनुओं की तरह
तुम्हारा साथ
जीवन की राह में
चाँद-चांदनी की तरह
तुम्हारा संग
सुख पल्लवित करता
फूलों की छांव की तरह
तुम्हारे अधरों की
मुस्कान सुख देती
सबनम की बूंदो की तरह
तुम्हारी झील सी
आँखों में मेरा अक्श
दिखता आईने की तरह
हमारे संग सफ़र की
यादे दिल में बसी है
किताबों की तरह।
[ यह कविता "एक नया सफर" में प्रकाशित हो गई है। ]
मेरा दिन निकलता है
गुलाब के फूलों की तरह
तुम्हारे साथ
मेरी शाम ढलती है
जुगनुओं की तरह
तुम्हारा साथ
जीवन की राह में
चाँद-चांदनी की तरह
तुम्हारा संग
सुख पल्लवित करता
फूलों की छांव की तरह
तुम्हारे अधरों की
मुस्कान सुख देती
सबनम की बूंदो की तरह
तुम्हारी झील सी
आँखों में मेरा अक्श
दिखता आईने की तरह
हमारे संग सफ़र की
यादे दिल में बसी है
किताबों की तरह।
[ यह कविता "एक नया सफर" में प्रकाशित हो गई है। ]
No comments:
Post a Comment