Tuesday, September 8, 2015

जिंदगी की कीमत

सन्मार्ग हिंदी समाचार पत्र  
७ सितम्बर,२०१५ पृष्ठ संख्या ८

किशोरी से सामूहिक बलात्कार
तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे

बदमाश ने सिपाही को गोली मारी 
ऑटोरिक्शा से ट्रक की टक्कर चार मरे 

पटना में युवक ने की आत्महत्या
ट्रक नदी में गिरा चालक की मौत

ठाणे में दही हांडी उत्सव में
गिरने से मौत

चाय के गर्म घूँट के साथ 
मैं इन सब ख़बरों को 
सहजता से निगल जाता हूँ

मन ही मन तस्सली करता हूँ कि 
इन सब में आज मेरा कोई नहीं था

डूबने वाला लडक़ा मेरा बेटा नहीं था 
बलात्कार की शिकार मेरी बेटी नहीं थी

लेकिन आखिर कब तक
हम सब इस तरह 
लाचारी और बेबसी का 
जीवन जीते रहेंगे ?







No comments:

Post a Comment