Saturday, March 7, 2020

एक नया अर्थ

सूरज तो आज भी निकला है
फूल आज भी खिलें हैं
हवा आज भी चली है
मगर आज तुम नहीं हो 

यह सूरज की लालिमा
यह फूलों का खिलाना
यह हवा का चलना
मेरे लिए आज एक
नया अर्थ लेकर आया है 

कल की सुबह
और आज की सुबह में
कितना अंतर है
यह मेरा मन समझता है।


( यह कविता "स्मृति मेघ" में प्रकाशित हो गई है। ) 

No comments:

Post a Comment