कोलकता के
विक्टोरिया मेमोरियल
का हरा भरा मैदान
सुबह का समय
साइड वाक पर घुमते
लोगो का समूह
कटेली चम्पा के
फूलों से वातावरण का
महकना
फूलों का अपना
अस्तित्व कायम रखने की
हर संभव कोशिश करना
तभी क्रूर हाथों का
बढना पेड़ की तरफ और
तोड़ लेना फूल को
तोड़ लेना फूल को
दो-चार हाथों मे से
निकलना फुल का और
नोच डालना पंखुड़ियों को
कर डालना उसकी
गंध और कोमलता को
तहस-नहस
इन्सान की हवस से
फुल के अस्तित्व का
चिर-हरण
कटेली चम्पा के
अन्तर से दुखोच्छवास
का छुटना।
फूल जो पेड़ का सौंदर्य है, उसकी सोभा है, लेकिन विक्टोरीया में घूमते लोग कटेली चम्पा के पेड़ पर लगे फूल को ढूँढ कर तोड़ लेते है। थोड़ी देर फूल दो चार हाथों में घूमता है और फिर नोच कर डाल दिया जाता है, पांच मिनट में फूल का अस्तित्व समाप्त हो जाता है।
[ यह कविता "कुछ अनकही***" में प्रकाशित हो गई है। ]
वेदना सभर सच्चाई दर्शाती हुई रचना
ReplyDelete