Sunday, June 9, 2013

सम्बन्ध विच्छेद

आज उसके
सम्बन्ध विच्छेद दस्तावेज पर
न्यायाधीश ने हस्ताक्षर कर दिया

कर्मकांडी वकीलों ने भी
उसके रिश्ते की मृत्यु पर
गरुड़ पुराण का पाठ पढ़ दिया

उसने भी आज प्यार का
सारा कूड़ा कचरा दिल से खुरच कर
बाहर फैंक दिया

रिश्ते की कब्र पर कफ़न गिरा
एक दुःखद अतित का
अन्त कर दिया

जितने भी पत्र और तस्वीरे थी
उनको भी गंगा मे बहा
तर्पण कर दिया

लगे हाथ गंगा किनारे
यादों और अहसासों का
पिण्डदान भी कर दिया

दफ़न कर दिया जिन्दगी का
हर वह लहमा जो उसने
साथ बिताया

एक लम्बे अर्से के बाद
आज उसके दिल ने
राहत भरा दिन बिताया।


No comments:

Post a Comment