Friday, August 7, 2015

मन जब खोया रहता है

मन जब-जब खोया रहता है
चैत की चाँदनी सा सुख देती
तुम्हारी यादें

तन्हाईयाँ जब रुलाती है
जीवन का सम्बल बनती
तुम्हारी यादें

दुःख के बादल जब गहराते
दीप्त तारे सी चमकती
तुम्हारी यादें 

तन्हा दिल जब पुकारता
रात रानी सी गमकती  
तुम्हारी यादें

कितना कुछ जीता है मुझमें
अनमोल सौगातें हैं  
तुम्हारी यादें

लौट आओ एक बार
फिर उसी तरह
जिस तरह मुड़-मुड़ कर
लौट आती है तुम्हारी यादें।



 [ यह कविता "कुछ अनकही ***" में प्रकाशित हो गई है। ]










No comments:

Post a Comment