मैं जीना चाहती हूँ
उम्र का हर गुजरता लम्हा
अब केवल तुम्हारे साथ
लेकिन अब तुम्हारे पास
वक्त कहाँ है मेरे लिए
तुम तो अब इसे खुदगर्जी
की संज्ञा देने लग गए
तुम्हारा दिन तो
ऑफिस में बीतता है
शामें मीटिंग में ढलती है
देर रात पार्टियां चलती है
जब घर आते हो
अखबार,टी०वीo और
मोबाइल से घिर जाते हो
मेरे बात करने से पहले ही
राह में खड़ी हो जाती है
ये सारी सौतनें
अगर मेरा बस चलता
तो बंद कर देती अखबार
बेन कर देती टीo वीo के प्रोग्राम
और मृत्यु दंड दे देती मोबाइल के
आविष्कारक को
मैं जानती हूँ
खुदगर्जी की पराकाष्ठा है यह
अपने से आगे नहीं सोच पाने का
एक मात्र स्वार्थ
पर मैं क्या करूँ
मेरे सोच की सीमा भी तो
तुम्हारे पास आकर
समाप्त हो जाती है।
उम्र का हर गुजरता लम्हा
अब केवल तुम्हारे साथ
लेकिन अब तुम्हारे पास
वक्त कहाँ है मेरे लिए
तुम तो अब इसे खुदगर्जी
की संज्ञा देने लग गए
तुम्हारा दिन तो
ऑफिस में बीतता है
शामें मीटिंग में ढलती है
देर रात पार्टियां चलती है
जब घर आते हो
अखबार,टी०वीo और
मोबाइल से घिर जाते हो
मेरे बात करने से पहले ही
राह में खड़ी हो जाती है
ये सारी सौतनें
अगर मेरा बस चलता
तो बंद कर देती अखबार
बेन कर देती टीo वीo के प्रोग्राम
और मृत्यु दंड दे देती मोबाइल के
आविष्कारक को
मैं जानती हूँ
खुदगर्जी की पराकाष्ठा है यह
अपने से आगे नहीं सोच पाने का
एक मात्र स्वार्थ
पर मैं क्या करूँ
मेरे सोच की सीमा भी तो
तुम्हारे पास आकर
समाप्त हो जाती है।
No comments:
Post a Comment