जीवन में कुछ घटनाएं
ऐसी भी होती है
जो सदा याद रहती है
अमेरिका की सुसाईड हिल
अमेरिका की सुसाईड हिल
सुशीला झुक कर पहाड़ी की
गहराई को देख रही थी
मैंने पीछे से हल्का धक्का दिया
गहराई को देख रही थी
मैंने पीछे से हल्का धक्का दिया
वो कांप उठी
चहरे पर खौप झलक उठा
मैंने पीछे से उसे अपनी
बाँहों में जकड लिया
उसका चेहरा देखने लायक था।
दार्जिलिंग की पहाड़ी
श्याम-राजू पहाड़ी की ढलान पर
उतरते हुए दौड़ रहे थे
दोनों बच्चों के पांव उखड़ गए
वो रुक नहीं पा रहे थे
दार्जिलिंग की पहाड़ी
श्याम-राजू पहाड़ी की ढलान पर
उतरते हुए दौड़ रहे थे
दोनों बच्चों के पांव उखड़ गए
वो रुक नहीं पा रहे थे
सामने गहरी खाई थी
सुशीला भय से कांप उठी
मैंने दौड़ कर बच्चों को पकड़ा
मैंने दौड़ कर बच्चों को पकड़ा
उसका चेहरा देखने लायक था।
हम यमुनोत्री से
हम यमुनोत्री से
दर्शन कर लौट रहे थे
हनुमान चट्टी पार करके
हनुमान चट्टी पार करके
आगे बढे तो खबर मिली
लैंड स्लाइड से आगे का
रास्ता बंद हो गया है
गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया
न पीछे जाना संभव न आगे बढ़ना
शाम ढल गई, अन्धेरा छाने लगा
गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया
न पीछे जाना संभव न आगे बढ़ना
शाम ढल गई, अन्धेरा छाने लगा
सुशीला घबरा गई
देर रात थोड़ा रास्ता बना
हमारी गाड़ी निकलते समय
खाई की तरफ फिसल गई
हमारी गाड़ी निकलते समय
खाई की तरफ फिसल गई
उसका चेहरा देखने लायक था।
No comments:
Post a Comment