रात का समय
दिसम्बर का महीना
सर्दी की परिकाष्ठा
सन्नाटे को चिरती ठंडी हवाएं
न आकाश में चाँद न तारें
चारो तरफ घटाटोप काले-काले बादल
दिल को दहलाने वाली बिजलियाँ
और मुसलाधार वर्षा
मै उठा और कमरे की खिड़की
बंद कर निश्चिंत हो गया
फुटपाथ को बसेरा बनाए बेसहारों
पर क्या बीती किसने सोचा ?
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
दिसम्बर का महीना
सर्दी की परिकाष्ठा
सन्नाटे को चिरती ठंडी हवाएं
न आकाश में चाँद न तारें
चारो तरफ घटाटोप काले-काले बादल
दिल को दहलाने वाली बिजलियाँ
और मुसलाधार वर्षा
मै उठा और कमरे की खिड़की
बंद कर निश्चिंत हो गया
फुटपाथ को बसेरा बनाए बेसहारों
पर क्या बीती किसने सोचा ?
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
No comments:
Post a Comment