दुनियां में
सब कुछ तय है
कौन कब पैदा होगा
कौन कब मरेगा
कब आएगी गर्मी
कब आएगी बरसात
कब होगी रात और
कब आयेगा प्रभात
यानी सब कुछ
पहले से ही तय है
और जब सब कुछ
पहले से ही तय है
तब चिंता किस बात की
जिओ जिन्दगी को जिंदादिली से।
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
सब कुछ तय है
कौन कब पैदा होगा
कौन कब मरेगा
कब आएगी गर्मी
कब आएगी बरसात
कब होगी रात और
कब आयेगा प्रभात
यानी सब कुछ
पहले से ही तय है
और जब सब कुछ
पहले से ही तय है
तब चिंता किस बात की
जिओ जिन्दगी को जिंदादिली से।
(यह कविता "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )
No comments:
Post a Comment