प्रकृती ने लुटाया है
अपनी भव्यता का
अनमोल खजाना
मिलाइए एक नजर
मिलाइए एक नजर
विशाल आकाश
झिलमिलाते तारें
रंग बदलते बादल
झिलमिलाते तारें
रंग बदलते बादल
उठाइये एक नजर
विशाल जलराशि
रत्नाकर की गर्जन
रत्नाकर की गर्जन
जलचर का संसार
झाँकिये एक नजर
झाँकिये एक नजर
जंगलों का साम्राज्य
पक्षियों का कलरव
झरनों का संगीत
डालिए एक नजर
विशाल पर्वत मालाऐं
चमकती हिमराशि
बहती नदियाँ
बहती नदियाँ
ताकिए एक नजर।
No comments:
Post a Comment