मुझे पिट्टस बर्ग अच्छा लगा
गिरते बर्फ के फोहों के बीच भी
मुझे सुखद आभास होने लगा
पश्चिम की संस्कृति को देखने
समझने का अवसर भी मिला
कुछ नया देख कर अच्छा लगा
अच्छा लगा रास्ते चलते
मुस्करा कर हाय कहना और
थैंक्स बोलकर आभार प्रकट करना
सड़क पर पैदल चलते यात्रियों को
गाडी रोक कर रास्ता पार कराना
बूढ़े और अपाहिजों को पहल देना
अच्छा लगा साईड वाक पर दौड़ना
जिम में जा कर ब्यायाम करना
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना
मेहनत और सच्चाई से सुखपूर्वक
आनंदमय जीवन यापन करना
यथासंभव दूसरों की सहायता करना
लेकिन कुछ बुरा भी लगा
तुलना कर देखा तो मेरा देश
एक पायदान ऊपर लगा
लेकिन कुछ भी हो पिट्स बर्ग
मेरी यादो में हमेशा बसा रहेगा
मुझे याद तो आता ही रहेगा।
[ यह कविता "एक नया सफर " पुस्तक में प्रकाशित हो गई है। ]
[ यह कविता "एक नया सफर " पुस्तक में प्रकाशित हो गई है। ]
No comments:
Post a Comment