Wednesday, January 22, 2014

अमेरिका में होली

अमेरिका में होली है
लेकिन यह कैसी होली है ? 

न कोई ढोलक 
न कही मजीरे
न कहीं रंगोली 
न चौराहे पर होली है 
फिर कैसी यह होली है ? 

न कही भांग 
न कही ठंडाई
न चंगो की थाप
न कोई अक्षत रोली है 
फिर कैसी यह होली है ? 

न कहीं साली का मजाक 
न समधिन का मिलाप 
न देवर की चुहल बाजी 
न भाभी की ठिठोली है 
फिर कैसी यह होली है ? 

न गुझियों की महक 
न हलवे की खुशबु 
न गालों पर गुलाल
न कोई हमजोली है 
फिर कैसी यह होली है ? 

अमेरिका में होली है
फिर यह कैसी होली है ? 


 [ यह कविता "कुछ अनकही***" में प्रकाशित हो गई है। ]






No comments:

Post a Comment