Sunday, November 16, 2014

आउटडेटेड



एक तुम्हीं तो थी
जिसके साथ मैं किसी भी 
बात को ले कर 
झगड़ लिया करता था 

तुम से मिले
इस अधिकार का
मैं बेहिचक इस्तेमाल 
करता था 

अब, जब तुम चली गई 
तो किस के साथ 
वाद-विवाद करूँ

अब तो मन को मना लिया 
चाहे झूठ हो या सच
सभी निर्विवाद स्वीकार करूँ

अब कोई भी कुछ पूछता है 
मैं अपनी आँखे बंद कर 
मौन स्वीकृति दे देता हूँ 

किसी भी बात को लेकर
मैं वाद-विवाद नहीं करता 
उन्ही की बात को मान लेता हूँ 

आजकल नयी पीढ़ी
अपने आप को ज्यादा
समझदार समझती है 

वो बुजर्गो को अब
आउटडेटेड
समझती है। 

No comments:

Post a Comment