Friday, July 31, 2015

दिल के झरोखे में

आज अकेला
सुनी संध्या में
उदास मन को बहलाने
झांकने लगा तुम्हारी
अलमारी में

अचानक शादी की
पचासवीं वर्ष-गाँठ पर पहनी
तुम्हारी साड़ी
आ गयी मेरे हाथ में

साड़ी को छुआ
तो लगा जैसे तुम समाई हो
उसके रोम-रोम में

तुम्हारी देह की
संदिल गंध समा गई
मेरे पोर-पोर में

लगा जैसे अचानक
कहीं से आकर तुमने मुझे
भर लिया हो बाँहों में

मैं अपलक निहारता रहा
तुम्हारी साड़ी को
तुम्हारी कंचन काया की छवि
छाने लगी मेरी यादों में

चलचित्र की तरह
उस रंग भरी शाम की
तस्वीरें तिरने लगी मेरी आँखों में

आँखों से बहने लगे अश्रु
सारी उदासी बह गई
रह गया केवल तुम्हारा मेरा प्रेम
दिल के झरोखे में।


  [ यह कविता "कुछ अनकही ***" में प्रकाशित हो गई है। ]






No comments:

Post a Comment