मम्मी मुझको पढ़ना है
ए.बी.सी.डी लिखना है
भैया के संग रोज सवेरे
मुझको स्कूल जाना है।
कॉपी,पेंसिल लाकर दो
मुझको भी तो लिखना है
सुन्दर सा एक बस्ता दो
मुझको स्कूल जाना है।
क ख ग से क्ष त्र ज्ञ तक
जल्दी-जल्दी पढ़ना है
स्कूल की ड्रेस मांगा दो
मुझको स्कूल जाना है।
इंटरवेल में खाना भी
भैया के संग खाना है
छुट्टी की घंटी बजने पर
भैया संग घर आना है।
ए.बी.सी.डी लिखना है
भैया के संग रोज सवेरे
मुझको स्कूल जाना है।
कॉपी,पेंसिल लाकर दो
मुझको भी तो लिखना है
सुन्दर सा एक बस्ता दो
मुझको स्कूल जाना है।
क ख ग से क्ष त्र ज्ञ तक
जल्दी-जल्दी पढ़ना है
स्कूल की ड्रेस मांगा दो
मुझको स्कूल जाना है।
इंटरवेल में खाना भी
भैया के संग खाना है
छुट्टी की घंटी बजने पर
भैया संग घर आना है।
वाह इक बहन भाई का संवाद ..... बेटी पढाओ के लिय उत्तम सन्देश
ReplyDeleteधन्यवाद नीलिमा जी।
ReplyDelete