Monday, June 8, 2015

मैंने रखा उसे संभाल

राजा से ल्याई हाथी घोड़े
रानी ने चूमा मेरा गाल
हीरों का मुकुट पहनाया
मैंने रखा उसे संभाल।

चन्दा घर खाई दूध मलाई
तारों से सीखी प्यारी चाल
नील परी ने हार पहनाया 
मैनें रखा उसे संभाल।

सागर में मछली संग खेली
मोती लाई भर कर थाल  
सबने मुझको प्यार किया 
मैंने रखा उसे संभाल।

बागों में तितली संग खेली 
देख रंग में हुई निहाल 
उसने मुझको फूल दिया 
मैंने रखा उसे संभाल। 



]

No comments:

Post a Comment