उस दिन गया था
पिके फिल्म देखने
तारामणि - धर्मचन्द के संग
टिकटे एडवांस में बुक थी
मैंने टिकट खिड़की पर
मोबाईल पर बुकिंग दिखाई
काउंटर बैठे व्येक्ती ने
मुझे तीन टिकट दे दिए
मैंने उससे कहा-
हमारे चार टिकट है
उसने कम्प्यूटर देख कहा -
सर आपके तीन ही टिकट बुक है
अचानक मुझे ख़याल आया
अरे हाँ ! अब तो हम तीन ही है
चौथी तो साथ देने अब कभी
आयेगी भी नहीं
वो तो चली गई
पिके फिल्म देखने
तारामणि - धर्मचन्द के संग
टिकटे एडवांस में बुक थी
मैंने टिकट खिड़की पर
मोबाईल पर बुकिंग दिखाई
काउंटर बैठे व्येक्ती ने
मुझे तीन टिकट दे दिए
मैंने उससे कहा-
हमारे चार टिकट है
उसने कम्प्यूटर देख कहा -
सर आपके तीन ही टिकट बुक है
अचानक मुझे ख़याल आया
अरे हाँ ! अब तो हम तीन ही है
चौथी तो साथ देने अब कभी
आयेगी भी नहीं
वो तो चली गई
हम सब को छोड़कर
अमरलोक के नज़ारे देखने।
No comments:
Post a Comment